काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ वंदना वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी एके सिंह ने पुलिस टीम के साथ गैंगस्टर एक्ट के आरोपी बाजपुर के अजीमुल्ला भूड़ी नमूना निवासी सुनील कुमार पुत्र बेगराज सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ लूट व चैन स्नैचिंग के मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में एचसीपी गुरु प्रसाद शर्मा, देव गिरी, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व काशीपुर पुलिस बाजपुर निवासी प्रभजोत सिंह उर्फ बॉबी तथा गुरपाल सिंह उर्फ रिंकू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।