अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की एक पंचायत सुरजयनगर मे महामंत्री हरी राज सिंह के आवास पर आयोजित की गयी | पंचायत में किसानों की समस्याओं पर विचार करते हुए तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस समय गेहूं की बुवाई चल रही है लेकिन किसानों को एनपीके खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है जिस कारण गेहूं की बुवाई लेट हो रही है |एनपीके खाद तत्काल उपलब्ध कराया जाए । दूसरी तरफ सरकारी धान खरीद केंद्रों पर किसानों धान में अधिक नमी बताकर परेशान किया जा रहा है Iजिन किसानों ने सरकारी केंद्रों पर अपना धान वेचा है उनका अभी तक भुगतान नहीं किया गया I भुगतान शीघ्र दिलाया जाए ।कार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य अभी तक घोषणा नहीं की गई है । किसानों को 450 प्रति कल कि दर से भुगतान दिलाया जाए I पंचायत में राजपाल सिंह अनवर अली चौधरी अय्युव अली, चौधरी विजेंद्र सिंह, हरकेश सिंह, शोभाराम सिंह, आदि ने भाग लिया l