Aaj Ki Kiran

गेम की लत में पड़ उठाया खौफनाक कदम कर्ज उतारने के लिए नाबालिग ने 12 साल के चचेरे भाई को मार डाला

Spread the love



जयपुर। मोबाइल पर आॅनलाइन गेम के साइड इफेक्ट्स के बेहद गंभीर परिणाम सामने आ रहे है। ऐसी ही एक बेहद चैंकाने वाली घटना है राजस्थान के नागौर जिले की। यहां पर एक 16 वर्षीय किशोर मोबाइल पर आॅनलाइन गेम खेलते-खेलते कर्ज में डूब गया। इस कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसने गलत रास्ता अख्तियार कर लिया। उसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर डाली और कर्ज उतारने के लिए चाचा से फिरौती की डिमांड कर डाली। पुलिस के अनुसार नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र के धुड़ीला गांव के 16 वर्षीय किशोर को आॅनलाइन गेम खेलने की लत लग गई। यह गेम खेलते-खेलते वह कब कर्ज में डूब गया उसे पता भी नहीं चला। वह कर्ज उतारने का रास्ता तलाश ही रहा था कि उसके दिमाग में एक खतरनाक प्लान आ गया। जिसके तहत उसने अपने चचेरे भाई 12 वर्षीय प्रवीण शर्मा को जान से मार डाला। इसके बाद उसे जमीन के नीचे गाड़ दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी किशोर ने हत्या को अंजाम देने के बाद चचेरे भाई के अपहरण की कहानी गढ़ी। फर्जी आईडी से सिम लेकर असम में रहने वाले अपने चाचा को संदेश भेजा। उसने अपने चाचा से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। उसकी योजना थी कि इन पैसों से वह उस कर्ज को चुका देगा जो आॅनलाइन गेम खेलने में उसके ऊपर चढ़ा है। वहीं नाबालिग के गायब होने की एफआईआर पर पुलिस तुरन्त सक्रिय हुई और उसकी जांच में शक की सुई आरोपी पर आकर ठहर गई। उन्होंने उसका मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया। मोबाइल के लोकेशन और फोन काॅल के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसने उसे पकडकर हत्या की गुत्थी सुलझा दी। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी भाई द्वारा दी जानकारी पर मृतक चचरे भाई प्रवीण का शव निकाला गया। आरोपी नाबालिग किशोर को हिरासत में ले लिया गया और शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *