गृह मंत्री अमित शाह के घर में निकला 5 फुट लंबा चेकर्ड कीलबैक सांप, मचा हड़कंप

Spread the love

नई दिल्ली ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां करीब 5 फुट लंबा एक सांप निकल आया। अमित शाह के आवास पर बने गार्ड रूम के पास सुरक्षाकर्मियों की नजर जैसे ही इस सांप पर पड़ी, तुरंत वन्य जीव संरक्षण के लिए काम करने वाले एक एनजीओ को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद एनजीओ की टीम वहां पहुंची और सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई। जब चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का ये सांप अमित शाह के आवास पर गार्ड रूम के पास देखा गया। इस सांप को आमतौर पर एशियाई पानी के सांप के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि यह सांप जहरीला नहीं होता। सांप को पकड़ने वाले एनजीओ ने बताया, श्सूचना मिलते ही हमारी दो लोगों की टीम सांप को रेस्क्यू करने के लिए तुंरत मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि इस दौरान वो सांप गार्ड रूम के चारों तरफ बने लकड़ी के पैनल में एक गैप में घुस गया, लेकिन हमारी टीम ने कुछ ही देर में उस सांप को रेस्क्यू कर लिया।श् आपको बता दें कि चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के सांप ज्यादातर नदियों, झीलों, तालाबों जैसी पानी वाली जगहों पर मिलते हैं। इस प्रजाति के सांपों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मारना अपराध है। इस मानसून सीजन में पूरी दिल्ली में चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के 70 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello