काशीपुर। गृहक्लेश को लेकर एक अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार रात ढकिया कला निवासी गुड्डू पुत्र जयकरन ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुंडेश्वरी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल जीबी जोशी ने बताया मृतक का अपनी पत्नी से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। इस कारण उसने फांसी लगाई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।