काशीपुर। लाईफ पाॅलिसी के पांच वर्ष पूर्ण होने पर उसके फायदे जानने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर काॅल करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। ठग ने उसे अपनी बातों में लेकर 60 हजार रूपये की रकम अपने खाते में जमा करा ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी रकम वापस देने की गुहार लगाई है।
आईटीआई थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम धीमरखेड़ा मंझरा निवासी गनेश सिंह पुत्र केदार सिंह ने बताया कि उसके पांच वर्ष पूर्व एसबीआई लाईफ पाॅलिसी खरीदी थी। पांच वर्ष पूर्व होने पर उसके पाॅलिसी के फायदे लेने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर फोन किया तो आलोक नामक व्यक्ति ने पाॅलिसी के फायदे प्राप्त करने के लिए बैंक को एमाउंट ट्रांसलेशन फीस के नाम पर 60 हजार रूपये जमा करने को कहा उसने उसकी बातों पर भरोसा कर गूगल-पे से उसके बताये खाते में उक्त रकम डाल ली। बाद में फोन न उठाने पर उसे पता चला कि उसके साथ धेखाधड़ी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की है।