
काशीपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का कार्यक्रम गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब में बुजुर्गाे के लिये अरदास करते हुए किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के द्वारा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर पूरे प्रदेश में बँटवारे के समय में हिंदुस्तानी रहने के लिये क़ुर्बानी देने वाले अपने बुजुर्गों को श्र(ांजलि देते हुए उनके लिये अरदास की गई व बँटवारे से पूर्व अविभाजित पाकिस्तान में जन्में बुजुर्ग, जिन्होंने अपना सब कुछ लुटाकर तीन कपड़ों में आकर मेहनत मशक्कत कर समाज में सफल व ऊंची जगह को सम्मानित किया। काशीपुर ज़िला अध्यक्ष प्रवीण सेठी ने अवगत कराया कि काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा की उपस्थिति में गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब में इस दिवस पर अरदास की गई व 43 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। सभी ने मिलकर “एक दिया बुजुर्गों के नाम जलाते हुए श्र(ांजलि दी। बुजुर्गों ने बँटवारे के समय की आपबीती नई पीढ़ी को बताई। प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि प्रदेश की सभी इकाइयों के माध्यम से समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमन करते हुए आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आज़ादी के 75 वर्षों बाद बुजुर्गाे की क़ुर्बानियों को मान्यता देते हुए उनकी क़ुर्बानियों को इतिहास में जगह दी जिससे युगों युगों तक उनके त्याग की गाथाओं की पहचान रहेगी।