नईदिल्ली। गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के चरण छोह प्राप्त दिल्ली के इतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैडग्रन्थी सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह को उनके द्वारा निभाई जा रही सेवाओं के चलते उन्हें तख्त पटना साहिब पर ‘सेवा रत्न अवार्ड्य्य से सम्मानिन्त किया गया। तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित द्वारा जानकारी दी गई कि गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रन्थी सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह द्वारा बीते समय में कोरोना महामारी के समय अपनी एवं परिवार की जान की परवाह ना करते हुए जिस तरह से मानवता की सेवा की गई और साथ ही गुरुद्वारा बंगला साहिब के सौंदर्यकरण की सेवाएं निरन्तर कमेटी के साथ मिलकर की जा रही है उसके लिए उन्हें श्श्सेवा रत्न अवार्ड्य्य तख्त पटना साहिब की ओर से तख्त साहिब से दिया गया। तख्त पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह द्वारा तख्त साहिब कमेटी के साथ मिलकर सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह को सम्मानिन्त किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले सिंह साहिब की उपाधी भी उन्हें तख्त पटना साहिब की ओर से ही दी गई थी। इस मौके पर बाबा कष्मीरा सिंह जी भूरी वाले, तख्त पटना साहिब कमेटी के एसोसिएट सदस्य हरपाल सिंह भाटिया इन्दौर, मुख्य सलाहकार चरनजीत सिंह एवं मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह भी मौजूद रहे।सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह ने इस अवार्ड के लिए तख्त साहिब कमेटी के साथ साथ जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने उन्हें इस सम्मान के काबिल समझते हुए उन्हें सेेवा रत्न अवार्ड् देकर सम्मान दिया गया।