बाजपुर। इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित रैंकिंग नार्थ इंडिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप चंडीगढ़ जो 26-27-28 अगस्त को पूरी हुई। मुंडिया पिस्तौर के उपप्रधान हैप्पी पन्नू ने अपने भतीजे के चंडीगढ़ में रजत पदक जीतने पर खुशी है। बाजपुर के गुरप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह चकरपुर रजत पदक जीतकर अपने शहर बाजपुर का नाम रोशन किया।कोच राजीव कुमार ने बताया रैंकिंग उत्तर भारत ताइक्वांडो चैैंपियनशिप जिसमें देश भर के सभी राज्यों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था गुरप्रीत सिंह ने उत्तराखंड से प्रतिभाग कर अपने राज्य एव अपने शहर का नाम रोशन किया गुरप्रीत सिंह हाल ही में स्टेट फेडरेशन ताइक्वांडो के मेडलिस्ट रह चुक हैं।गुरप्रीत सिंह उज्जवल भविष्य की हम सब कामना करते हैं प्रति कुंदन पांडे,अमित मनीष पांडे आदि लोग मौजुद हैं।