
काशीपुर। जनपद में गुम हुए लाखों रुपए के 34 मोबाइलों को एसओजी पुलिस ने अभियान के अंतर्गत सर्विलांस के माध्यम से बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा है। एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जसपुर, कुंडा, काशीपुर, आईटीआई ,बाजपुर क्षेत्र से काफी समय से गायब या चोरी गए 34 मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से विभिन्न लोगों से बरामद किए। बरामद मोबाइलों को आज एसपी प्रमोद कुमार ने उनके स्वामियों को अपने कार्यालय में सौंपा। मोबाइल स्वामियों को जब खोए हुए मोबाइल मिले तो उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया। मोबाइलों की कीमत करीब साढे चार लाख रुपये है। मोबाइल बरामद करने वाली एसओजी टीम में काशीपुर प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, विनय कुमार, गिरीश कांडपाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार, कुलदीप है ।