काशीपुर। गुम हुए एटीएम से अज्ञात लोगों ने हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बसई निवासी इसरार हुसैन पुत्र इंतजार हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 23 मई को बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कहीं गुम हो गया था। कहा कि 25 मई को अज्ञात लोगों ने उसके एटीएम का दुरूपयोग कर 10024 रूपये निकाले इसके बाद उन्होंने 5024 रूपए निकाले इसके बाद उपरोत्त लोगों ने जसपुर केे भूतपुरी रोड स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में एक हजार रूपये रूपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद काशीपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप से 30900 रूपये एटीएम के माध्यम से पेट्रोल पंप वाले से प्रार्थी के खाते से निकलवाए तथा गुरु कृपा फिलिंग
स्टेशन से इन्होंने 10300 रूपये एटीएम के माध्यम से निकलवाए। कहा इस प्रकार आरोपियों ने उसके खाते से 67272 रूपए निकाल लिये। इसरार ने केलाखेड़ा के ग्राम बरवाला निवासी सुखवंत उर्फ सूखा, ग्राम सरकड़ी निवासी गुरदीप सिंह उर्फ दीपू व एक अन्य पैसे निकालने का शक जाहिर किया है। कहा कि उत्त तीनों व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज प्रार्थी के पास उपलब्ध है। उसने मामले में पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर भी संलिप्त होने का शक जताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।