दो लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर मासूम बच्ची सहित मारपीट कर घर से निकाला
तलाक की दी धमकी
पति सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अनिल शर्मा
मुरादाबाद ( ठाकुरद्वारा )
गुमराह कर युवक को अपना पुत्र बता कर धोखाधड़ी से निकाह कराने व दहेज में दो लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |
काशीपुर के मोहल्ला अली खा निवासी मीना पुत्री स्वर्गीय अनवर खान ने ब पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका निकाह 23 जून 2021 को नौशाद से ठाकुरद्वारा निवासी सलमा पत्नी हलीम खान उर्फ कुंजू ने अपना पुत्र बता कर फिल्म रीति रिवाज से निकाह कराया l निकाह के बाद पता चला कि सात के असली माता पिता शमीम ब अकीदन निवासी चांदपुर जनपद बिजनौर के हैं । निकाह के समय उसके बड़े भाइयों बहनों ने अपनी हैसियत के अनुसार उपहार स्वरूपदान दहेज दिया था जिसमें टीवी, फ्रिज , मोटरसाइकिल 5 तोला सोना 50 तोला चांदी के जेवरात भी दिए थे शादी में लगभग 10 लाख खर्च किए थे । निकाह की पहली रात में सलमा ने उसके पति नौशाद को अपने कमरे में सोने नहीं दिया कहा कि लल्ली एलिजा खान उम्र 6 वर्ष बीमार है , सो नहीं रही है तथा नौशाद ब सलमा पूरी रात कमरा बंद कर सो गए जबकि ससुर हनीफ खान उर्फ कंजू को बीमार बताकर अलग कमरे में सुला रखा था |शक होने पर उसने अगली सुबह अपने पति नौशाद से बात की तो नौशाद गाली-गलौज करने लगा I कई दिन तक यही सिलसिला चलता रहा लेकिन वह हर रात को उसे अकेले कमरे में छोड़कर कथित अपनी मां सलमा के कमरे में ही सोने चला जाता था । विरोध करने पर उसके पति ने तलाक देने की धमकी देते हुए मारपीट की शादी के दो माह बाद भी उसको दो लारव रूपये लाने के लिए परेशान करने लगा और उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे बिना माता-पिता के होने के कारण उनकी यातनाए चुपचाप सहती रही | इस बीच उसने सलमा तथा नौशाद को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया I दोनों के बीच संबंध का पता चल जाने पर उसने विरोध किया । 21 दिसंबर 2021 को अपने मायके आ गई तो उसने अपने घर वालों को पति नौशाद सलमा के नाजायज संबंध के बारे में बताया परिजनों ने उसकी वात पर यकीन नहीं किया नौशाद के माफी मांगने पर उसके भाइयों ने ससुराल भेज दिया I मार्च 2022 में उसने एक पुत्री को जन्म दिया किंतु दो लाख रूपये की मांग को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने का सिलसिला जारी रहा 7 अप्रैल 2022 को पति नौशाद, सलमा ,ससुर हलीम खाने ने मारपीट कर उसकी बच्ची के साथ घर से निकाल दिया । 20 अप्रैल को तीनों बातचीत करने के बहाने मेरे मायके पहुंचे और जबरदस्ती मेरी मासूम बच्ची को अपने साथ ले गए । रोज करने पर उसके साथ मारपीट कि और तलाक देने की धमकी दी I विवाहिता ने महिला पुलिस हेल्पलाइन में काउंसलिंग के बाद सलीम ब सलमा ,हलीम खान के के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।