गिफ्ट इंपोरियम के ताले काटकर डेढ़ लाख रूपये चोरी
काशीपुर। चोरों ने एक गिफ्ट इंपोरियम में ताले काटकर गल्ले से नकदी पर हाथ साफ कर लिया। जानकारी के अनुसार मौ. सिंघान में जतिन कुमार की जतिन गिफ्ट इंपोरियम नाम से दुकान है। बीती रात लगभग 12 बजे कुछ अज्ञात चोर गिफ्ट इंपोरियम के ताले काटकर अंदर घुस गये। इसी दौरान आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से रोशनी आ रही देखी जिस पर उन्होंने दुकान स्वामी को फोन कर बताया। जिस पर दुकान में काम करने वाले कुछ लड़के मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन चार लोग दुकान के अंदर हैं। जिस पर उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर चोर दुकान में घुसे चोर मौके से भाग निकले। इस बीच चोरों को भागते हुए कुछ लोगों ने देख भी लिया। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी जतिन ने बताया कि चोर दुकान के अंदर घुसे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए। जतिन ने बताया कि चोर लगभग डेढ़ लाख रुपए लेकर भागे है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।