काशीपुर। पशुओं में होने वाली खुर पका व मुँह पका बीमारी से वचने के लिए गांव में जाकर टीके लगाए गए।
डॉ. मुकेश दुमका ने बताया कि पशुओं में चल रही मुँह पका व खुर पका बीमारी की रोकथाम के लिए गांव-गांव जाकर टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुंडेश्वरी, मानपुर, फिरोजपुर, कचनाल गाजी, नीझडा, ढकिया कला, गंगापुर गोसाई, ढकिया गुलाबो, फसियापुरा, गिन्नीखेड़ा, बघेलेवाला, शिवलालपुर डल्लू, शिवलालपुर अमर झंडा, खड़कपुर देवीपुरा आदि में गांवों मे पशुओं को खुर पका व मुँह पका बीमारी से बचाब के लिए 7500 पशुओं को टीके लगाए जा चुके है और वाकी बचे सभी गांवों में पशुओ को टीके लगाएं जा रहे हैं। कुंडेश्वरी में टीके लगाने वाले डा. चन्द्रशेखर पन्त, राजकुमार शर्मा और साथ मे गांव निवासी अंकुश कुमार एव दुग्धउत्पादक सहकारी समिति के सचिव प्रदीप कुमार मौजूद थे।
