अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिलकपुर गुमानी निवासी बिजेंद्र सिंह ने
समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि वर्ष 2020 -21 में गांव में कोई विकास कार्य प्रधान द्वारा नहीं कराया गया । अभिलेखों में कार्य दिखाकर भुगतान दिखा गया है ।जबकि मौके पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है इससे विदित है ,कि ग्राम पंचायत के खाते से भुगतान करा कर ग्राम पंचायत को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया गया । शिकायत मिलने पर खंड विकास अधिकारी ने एडीओ कृषि नोवहार सिंह को स्थलीय जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए । जिसके तहत सोमवार को एडीओ कृषि मौके पर जाकर जांच की । जांच के दौरान चंद्रपाल के घर से के सी शर्मा के आवास तक सीसी टाइल्स लगाना दर्शाया गया । जिसका एक लाख 63 हजार ₹339 की धनराशि निकाली गई । जबकि मौके पर आरसीसी सड़क ।मौजूद मिली । श्यामलाल की दुकान से मेन रोड तक नाली निर्माण दिखाया गया ,जबकि 2022 में मौजूद प्रधान द्वारा उक्त नाली का निर्माण कराया गया है । 28 मार्च 2021 को नाली निर्माण दिखाकर 1 लाख 81 हजार 560 रुपए की की धनराशि निकाली गई ,वही एक हैंडपंप रिबोर दिखाकर 39373 रुपए निकाले गए । जबकि मौके पर कोई भी हैंडपंप नहीं मिला बताते चलें कि गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है लेकिन अभी तक वहां पर ना तो हैंडपंप है और नहीं समरसेबल लगाई गई है और नहीं विद्युत कनेक्शन है जिससे गांव में रोष व्याप्त है । एडीओ कृषि 9 बार सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर उन्होंने जांच की है वह सचिव से कागज लेकर इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित करेंगे । मौके पर शिकायत करता डॉ विजेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह, श्यामलाल ,रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे ।