काशीपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को गांवों में घर-घर जाकर टीके लगाए। कई गांवों में वैक्सीन के टीके लगाए। टीम ने लोगों को कोरोना के खतरे से जागरूक भी किया है। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी डा. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने नगर क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में घर-घर पहंुच कर वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया। टीम ने रविवार को सुबह महुआखेड़ागंज, बरखेड़ा कलां, विजय नगर, अहरपुरा, बांसखेड़ा खुर्द, कचनाल गुसाई, जसपुर खुर्द, हकीम गंज, वैशाली काॅलोनी में घर-घर जाकर वैक्सीन के टीके लगाए। लोगों को ओमीक्राॅन वैरिएंट के खतरे से भी सचेत किया। समझाया कि घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकलें और एक दूसरे से दूरी बना कर रखें।