काशीपुर। संदिग्ध रूप से घूम रही एक महिला को पुलिस ने शक के आधार पर रोक कर उसके कब्जे से लगभग 3.30 किलो अवैध गांजा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान उसने महेशपुरा तिराहा कलश मंडप रोड से के पास एक महिला को शक के आधार पर रोका तो तलाशी में उसके कब्जे से 3 किलो 446 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस को महिला ने अपना नाम ग्राम मुकुंदपुर थाना आईटीआई निवासी परमजीत कौर पत्नी रंजीत सिंह बताया। पुलिस ने पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।