अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा,( मुरादाबाद )। ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाईवे मार्ग गहरे गड्ढे मे बाइक असंतुलित हो सड़क पर गिर गई I बा।इक की गति तेज होने कारण बाइक सवार सड़क किनारे खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने गंभीर घायल युवक को बेहोशी की हालत में अपनी गाड़ी से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।
घायल युवक की जेब से निकले कागजों के आधार पर युवक का नाम रवि यादव पुत्र चंद्रपाल यादव निवासी लाकडी फाजलपुर बताया जा रहा है I मोबाइल का लॉक लगने के कारण परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा I बताया जाता है कि रवि यादव बाइक से मुरादाबाद हाईवे मार्ग पर ठाकुरद्वारा आ रहा था सनशाइन स्कूल के निकट हाईवे मार्ग में गहरे गड्ढे होने के कारण बाइक असंतुलित हो गड्ढे में गिर गई जिसमें बाइक सवार युवक सड़क किनारे गड्ढे में पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक का चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है । पुलिस द्वारा उसके परिजनों से संपर्क करने के लिए जुटी है I