अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में बाल विकास परियोजना के तहत क्षेत्र की 7 गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को 1 किलो दाल, डेढ़ किलो दलिया, आधा लीटर रिफाइंड निशुल्क वितरित किया । ड्राईराशन वितरण के दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलने वाले राशन के संबंध में पूछताछ भी की | जिसमें परमिंदर ही पत्नी महेश , मधुबाला पत्नी सुनील , प्रीति पत्नी किशन , रेशमा पत्नी शमसुद्दीन , नाजरुन पत्नी इब्राहिम , शहरीन पत्नी गुफरान, धात्री महिला सादमा पत्नी शकील, रिजवाना पत्नी दानिश, खुशबू पत्नी अजय कुमार , आशा पत्नी महेश पौष्टिक आहार मिलने पर के चेहरे पर खुशी की लहर व्याप्त हो गई | इसी दौरान नगर के वार्ड नंबर एक मोहल्ला जाटवान के गरीब ,निर्धन , व असहाय 11 लोगों को ठंड से निजात पाने के लिए कम्बलो का भी वितरण किया |