गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना से जोड़ने हेतु 7 सितम्बर से चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

Spread the love

 
रुद्रपुर। गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना से जोड़ने के लिए एक से सात सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डीएम रंजना राजगुरु ने कार्यक्रम के तहत मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रत्येक ब्लॉक में वैन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करेंगे। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को जोड़ने के लिए एक सप्ताह तक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान रोजाना विभिन्न ब्लॉकों में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को विकास भवन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जागरूकता रैली निकाली। हाथों में जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगनों के साथ लोगों को जागरूक किया। रैली जिला पंचायत रोड, नैनीताल रोड, डीडी चैक होते हुए गांधी पार्क में समाप्त हुई। योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को उस दौरान तीन किश्तों में पांच हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजे जाएंगे। अब तक जिले में 38231 गर्भवती महिलाओं को 15 करोड़, 50 लाख, 21 हजार रुपए से लाभान्वित किया जा चुका है। अब प्रत्येक महिलाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। इस मौके पर सीसीओ आशीष भटगई, डीपीओ उदय प्रताप सिंह, जिला महिला कल्याण अधिकारी डा. श्वेता दीक्षित, नीलम नाथ, खष्टी देवी, कविता रमिझियाल मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello