Aaj Ki Kiran

गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए फरिश्ता बने ऑक्सीजन मैन

Spread the love


नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले ऑक्सीजन लंगर के जरिये सैंकडों मरीजों के जीवन की डोर को बांधे रखने वाला खालसा हेल्प इंटरनेशनल अब गरीब गर्भवती महिलाओं का संकटमोचक बना है। दरअसल, कोरोना काल में आक्सीजन मैन के नाम से देशभर में प्रसिद्ध हुए इंदिरापुरम स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सभा के प्रधान गुरप्रीत सिंह रम्मी ने अब स्वस्थ समाज के लिए आपरेशन ‘प्रेग्नो केयर शुरू किया है। ऐसी गर्भवती महिलाओं को गोद ले रहा है और उनकी दूसरे माह से प्रसव कराने तक पूरी तरह देखभाल कर रहा है।  इस दौरान रम्मी ने बताया कि गुरुद्वारा में संचालित डिस्पेंसरी में इलाज के लिए आने वाली गरीब महिलाओं में गर्भावस्था और स्वास्थ्य सेवा के तहत प्रेग्नो-केयर को शुरु करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, लगभग सात महीने पहले एक गर्भवती महिला को गोद लेने के साथ प्रेग्नो-केयर की शुरुआत की गई। फिलहाल 30 गर्भवती महिलाओं के इलाज, जांच और प्रसव की व्यवस्था हम कर रहे हैं। अब तक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की मदद से चार महिलाओं का प्रसव भी कराया गया है। वहीं, रम्मी ने बताया कि जिन चार महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है उनमें आरिफा (23) पत्नी रियाजुद्दीन निवासी गाजियाबाद, मीनाक्षी (24) पत्नी अमित कुमार, निवासी नंदग्राम (गाजियाबाद), काजल कुमारी (21) पत्नी पंकज कुमार निवासी दादरी और आलो (24) पत्नी फैजल निवासी मकनपुर (गाजियाबाद) शामिल हैं। सभी महिलाओं ने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया है। आरिफा, मीनाक्षी, काजल और आलो ने क्रमशः 23,26, 29 और 30 सितंबर को बेटियों को जन्म दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *