अनिल शर्मा
मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने गन्ना किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में गन्ना विकास सहकारी समिति लिमिटेड मुरादाबाद के सचिव सुरेश चंद को अवगत कराया तथा सचिव महोदय ने तत्काल किसानों की समस्याओं का समाधान कराया इसके साथ साथ किसान नेता प्रीतम सिंह गन्ना विकास परिषद ठाकुरद्वारा पर पहुंचे और वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हश मुल हसन से मिले जोकि पहले से ही किसानों की समस्याएं जैसे गन्ना सट्टे में कुल भू जोत (सी एल ए) अपडेट करना तथा उचित पत्रावली के आधार पर बंद सट्टो को चालू करना तथा पर्ची कैलेंडर आदि की जांच पड़ताल गन्ना पर्यवेक्षको विद्यासागर प्रदीप कुमार त्रिपाठी नागेंद्र कुमार के साथ कर रहे थे किसान धर्मपाल सिंह अखिलेश कुमार सुग्रीव सिंह राजेश कुमार आदि की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया जिनका वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ठाकुरद्वारा के में द्वारा तत्काल समाधान कर दिया गया तथा बताया कि गन्ने से संबंधित प्रत्येक कर्मचारी तथा अधिकारी गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार है l किसी भी समस्या का संज्ञान में आने पर समाधान करा दिया जाता है और कहा कि किसान उन्नतशील के गन्ने की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें lऔर कोई भी समस्या आने पर अपने सुपरवाइजर को तुरंत अवगत करा दें l किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओ का इसी तरीके से आने वाले समय में भी तत्काल निस्तारण करवाया जाए। वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ठाकुरद्वारा ने आगे भी समस्याओं के हर संभव तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान नरेश सिंह ,यशवर्धन पाल, राम प्रसाद सिंह, रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि परिषद पर मौजूद थे