गन्ने का मूल्य 450 रुपये कुंतल व अन्य मागों को लेकर किसानों का प्रदर्शन

Spread the love

अनिल शर्मा
मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा
भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की एक बैठक ब्लॉक परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी बे संचालन हरी राज सिंह ने किया |
शनिवार को ब्लॉक परिसर में किसानों को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चीनी मिलों को चले हुए करीब 3 महीने प्रतीत हो चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है । किसानों ने शीघ्र ही समर्थन मूल्य 450 सपये कुंतल की जाने की मांग की है साथ ही डा०स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी लागू किए जाने की मांग की I किसानों ने आरोप लगाया कि त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल द्वारा क्रय केंद्रों पर गन्ना किसानों से 50 किलो पर्ची पर गन्ने की अवैध वसूली की जा रही है उसको तुरंत बंद किया जाए । इस संबंध में किसानों ने गन्ना अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने कहां की अगर किसान प्रति पर्ची 50 किलो गन्ना नहीं देना चाहते हैं तो उनके क्षेत्र में लगे गन्ना क्रय केंद्र को बंद कर दिया जाएगा । किसानों ने चेतावनी दी कि यदि मांग को पूरा न किया गया तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे साथ ही उन्होंने मांग की कि शरीफ नगर से बड़ा पुर रोड में से पाडला तक रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है I उसे तत्काल ठीक कराया जाए । सूरजयनगर बिजली घर से सही से लेकर बिजली घर की जर्जर लाइन को बदलवाने के लिए आदेशित किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी अभी लाइन को नहीं बदला गया I घरेलू गैस व बिजली पर बढ़ाई गई दर्द को वापस लिया जाए । बाद में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा I प्रदर्शन में राजपाल सिंह ,हरकेश सिंह, चौधरी मलखान सिंह ,सुशील कुमार बलबीर सिंह, हरी राज सिंह, चौधरी विजेंद्र सिंह, मंसाराम यादव ,सुमित चौहान राकेश विश्वकर्मा ,होरी सिंह सैनी ,सूरज सिंह आदि मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello