
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल के अधिकारियों से वार्ता कर वर्तमान सत्र का किसानों का तत्काल भुगतान कराने, मिल गेट पर लगे जाम को समाप्त कराने पर बेसिक कोटि की अधिक से अधिक पर्चियां किसानों को दिए जाने की मांग की । साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही किसानों की मांगों को पूरा न किया गया तब किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल त्रिवेणी चीनी मिल के अधिकारियों से मिलकर अपनी मांगों के संबंध में वार्ता की । चीनी मिल के संजय सिंह, आनंद तिवारी, सहित अन्य अधिकारीयो से मिलकर किसानों ने कहा , कि मिल को चले हुए करीब 20 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान फैक्ट्री द्वारा नहीं किया गया है । गन्ना क्रय केंद्रों पर पर्चियां कम संख्या में भेजी जा रही हैं I मिल गेट पर लगातार जाम लगा रहा है । जिससे किसान परेशान है । चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई जाए । अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि गन्ने का भुगतान शीघ्र कराया जाएगा । बैठक की हरी राज सिंह, अयूब चौधरी, मुन्ना सिंह, मुनीश कुमार, गजेंद्र सिंह, राकेश विश्वकर्मा, सुमित चौहान आदि मौजूद रहे ।