Aaj Ki Kiran

गणपति विसर्जन के दौरान डीयू स्टूडेंट की चाकू गोदकर हत्या

Spread the love


नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में झगड़े के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे एक युवक की बदमाशों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी है। जबकि वारदात में तीन अन्य लोगों भी घायल हुए हैं। घायलों में शामिल मोंटी, फरदीन का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और अनुराग को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची मंगोलपुरी थाना पुलिस ने मृतक अरमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक अरमान अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी इलाके में रहता है। अरमान अपने परिवार का इकलौता बेटा था और डीयू से प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि अरमान शुक्रवार शाम को गणपति विसर्जन में शामिल होने के लिए गया था। जहां से लौटने के बाद वह अपनी बाइक की सफाई करने लगा। इसी दौरान उसने शोर सुना तो वह जहां से शोर आ रहा था, उस ओर गया। वहां उसके चचेरे भाई मोंटी और फरदीन मौजूद थे और कुछ लोग वहां झगड़ा कर रहे थे। अरमान वहां पहुंचा और झगड़े में बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान झगड़ा करने वालों में शामिल कैफ, सैफ और उनके पिता शाहरूख ने अरमान पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की और चाकू से गोद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने इसी दौरान मोंटी, फरदीन और अनुराग पर भी चाकू से हमला किया। जिससे वह तीनों भी घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *