गगन काम्बोज बसपा में शामिल

Spread the love



काशीपुर। समाजसेवी गगन काम्बोज भी अब सक्रिय राजनीति में कदम रख चुके हैं। बहुजन समाज पार्टी द्वारा रामनगर रोड स्थित एक होटल सभागार में रखी गयी मीटिंग में उन्होंने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
गनन काम्बोज ने कहा कि वह कोई नेता नहीं बने हैं। वह पहले की ही तरह हर बहन के भाई व हर मां के बेटे हैं। हर दुःखी व पीड़ित व्यक्ति के साथ उनका रिश्ता है। जैसे वह पहले जनसेवा कर रहे थे, वैसे ही आगे भी करते रहेंगे। आगे उन्होंने कहा पार्टी का जैसा आदेश होगा वह कार्य करेंगे। इस अवसर पर बसपा जिला अध्यक्ष लेखराज गौतम, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, हसीन खान, अशरफ एडवोकेट, सतपाल सिंह, अख्तर अली महानगर, अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल, विधानसभा अध्यक्ष कृकृष्ण कुमार गौतम, आफताब आलम, कमर अब्बास, खूब सिंह, डॉ. इंद्रपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *