रामनगर। गर्जिया देवी मंदिर में लगने वाला गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा मेले को इस बार स्थगित कर दिया गया है। अक्टूबर के महिने में आई भयंकर आपदा में मंदिर की सीढ़ियों को नुकसान पहुंचने और अभी तक उनका निर्माण न हो पाने के कारण मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है।
गर्जिया मंदिर सामिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर के महिने में भारी बारिश के कारण आई आपदा की वजह से मंदिर की सीढ़ियों तथा मुख्य पुल को नुकसान पहुंचा है। इनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस साल गंगा स्नान का मेला 19 नवंबर को आयोजित किया जाना था। लेकिन भक्तांे को होने वाली परेशानी को देखते हुए मेले को स्थगित कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि गंगा स्नान के महापर्व पर हर साल लगने वाले मेले में यूपी-उत्तराखंड के लाखों श्रद्धालु मेले में आकर कोसी नदी में स्नान करते हैं।