अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ब्लॉक डिलारी क्षेत्र के गांव सहसपुरी के प्रधान चौधरी राजबीर सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि ब्लॉक डिलारी के खंड विकास अधिकारी द्वारा 18 जून 2022 को ग्राम पंचायत सहसपुर में संख्या 781 रकवा 0,547 हेक्टेयर भूमि ग्राम समाज में खेल के मैदान के रूप में अंकित है | जिसमें लोक कल्याण संकल्प पत्र के आधार पर खेल का मैदान में ओपन जिम निर्माण होना प्रस्तावित है | मौके पर किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा खेल के मैदान की भूमि को विद्यालय की भूमि में मिलाकर पक्की वॉडरी बना इंटर कॉलेज में अवैध कब्जा कर रखा है । खेल के मैदान की भूमि को मुक्त कराया जा सके ताकि उसमें खेल का मैदान में ओपन जिम का निर्माण किया जा सके |