अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विद्या भारती द्वारा संचालित विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर ठाकुरद्वारा के कई भैया बहनों ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में रामपुर एवं मुरादाबाद जनपद के अनेकों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्राथमिक, जूनियर व सीनियर वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर और 3000 मीटर दौड़ ,ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर ठाकुरद्वारा के 16 भैया बहनों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 10 भैया बहनों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य मेडल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष में विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय के सभी 16 प्रतिभागियों को उनके अभिभावक सहित विद्यालय की प्रबंध समिति एवं मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र जी प्रधान जी द्वारा पुरस्कृत एवम् सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार जी ने बताया की वर्तमान समय में खेलकूद का महत्व बच्चों के जीवन में बढ़ता जा रहा है बे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आपने रुचि दिखा रहे हैं। इस अवसर पर श्री मुदित अग्रवाल (महामंत्री वैश्य समाज), श्री नवनीत सिंगल जी , रिपेन्द्र चौहान जी एवं भैया बहनों के अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री आशुतोष अग्रवाल जीने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।