Aaj Ki Kiran

खेलों के सुचारू संपादन की रुपरेखा बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में ली बैठक

Spread the love

खेलों के सुचारू संपादन की रुपरेखा बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में ली बैठक

खेलों के सुचारू संपादन की रुपरेखा बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में ली बैठक
खेलों के सुचारू संपादन की रुपरेखा बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में ली बैठक

रूद्रपुर (सू0वि0)। राज्य में राज्यस्तरीय पांचवे खेल 2024 का आयोजन आगामी 20 सितंबर से जनपद उधम सिंह नगर में किया जा रहा है। खेलों के सुचारू संपादन की रुपरेखा बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई जिम्मेदरियों को पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करने के निर्देश दिये व कहा कि यदि कोई समस्या आ रही है तो अपने स्तर पर लंबित ना रखें बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायें। जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने कार्यों की संक्षिप्त रूपरेखा तैयार कर समितियों को उनके कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय खेलों के सफल आयोजन हेतु एक मुख्य समिति व नौ उपसमितियों का गठन किया गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने स्वचछता समिति व प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया समिति भी बनाये जाने के निर्देश दिये साथ ही खिलाड़ियों की सहायतार्थ कॉन्टेक्ट एडवाइजरी भी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेडिकल सुविधा के लिए अलग से वार्ड बनाने तथा सभी क्रीड़ा स्थलों पर मेडिकल टीम व एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश चिकित्सा समिति को दिये। उन्होंने भोजन व आवास व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने व उचित प्रबंधन करने के निर्देश समितियों को दिये। जिलाधिकारी ने ग्राउंड समिति को सभी खेलों के कोच को लेकर क्रीड़ा स्थलों का परीक्षण कराने व प्रतिदिन रिर्पोटिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय खेलों के आयोजन में हमें अपना बेहतर प्रदर्शन देना है। आगामी वर्ष में 38वें राष्ट्रीय खेल भी राज्य में आयोजित होंगे। हमारे प्रदर्शन से यह परिलक्षित होना चाहिए कि हम इन सभी खेलों के सफल सम्पादन में सक्षम है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी ने सुझावों को सम्मिलित करते हुए सभी कार्यों को पूर्ण कर 16 सितंबर को पुनः बैठक में रिपोर्ट करने के निर्देश समितियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, वी0सी जिला स्तरीय विकास प्रधिकरण जय किशन, पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ल, उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पंाडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0एस0 रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी0एस0 रावत, राज्य ओलंपिक एसो0 से डी0के0 सिंह साहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *