भोपाल। राजधानी में शाहजहांनाबाद थाना इलाके की मदर इंडिया कालोनी में खेलते समय मासूम बच्चा घर के पास से गुजरे नाले में गिर गया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। जब तक उसे बाहर निकाला जाता, उसकी सांसें थम चुकी थीं। परिजन उसे लेकर नजदीकी अस्?पताल पहुंचे, जहां डाक्?टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक ऋषभ पुत्र विजय खंडेलवाल (तीन वर्ष) मदर इंडिया कालोनी, शाहजहांनाबाद में रहता था। ऋषभ के पिता प्राइवेट काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे ऋषभ मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी बीच वह खेलते-खेलते झुग्गी के पास गुजरे नाले में गिर गया। परिजन ने बच्चे की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। कुछ देर बाद परिजन उसकी तलाश करते हुए झुग्गी के पीछे की तरफ पहुंचे वह नाले में बेसुध हालत में पड़ा मिला। उसके ऊपर से नाले का गंदा पानी बह रहा था। मामले की जांच कर रहे एएसआई राकेश शुक्ला ने बताया कि झुग्गी के पीछे पांच सात फीट चैड़ा नाला है। नाले में गटर का पानी आता है। इसी नाले में बच्चा मिला है।