खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन
काशीपुर। स्पोर्ट्स वेल्फेयर एसोसिएशन उधम सिंह नगर के तत्वावधान में चैती मेला मैदान में विगत 22 मई से प्रारम्भ हुई खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत समापनहो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विजेंद्र चौधरी द्वारा किया गया था। वही समापन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरमासा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा एवं श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी शर्मा के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण का किया गया। संचालन नवीन सिंह विष्ट ने किया।प्रतियोगिता में पहली बार हर आयु वर्ग में उधम सिंह नगर एवं अन्य जनपद से 500 से अधिक बालक बालिकाओं का प्रतिभाग, 10 से अधिक खेलों में कराया गया। इस अवसर पर कविंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, हिमांशु, वन अकादमी के एमडी राकेश कुमार, कैलाश चौधरी, अमन कुमार, सविता, सुमित कुमार, पार्षद प्रदीप कुमार, खोखो कोच सुरजीत कुमार, क्रिकेट कोच अक्षय, क्रिकेट कोच रवि बाला, एथलीट कोच सुमित कुमार, संगठन के अध्यक्ष से दीपा बिष्ट आदि मौजूद थे।