Aaj Ki Kiran

खेत में काम करा रहे व्यक्ति पर हमला, फायरिंग से क्षेत्र में दहशत

Spread the love



काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एस्कार्ट फॉर्म इलाके में सुबह तलवार तमंचों से लैस लोगों ने खेत में काम करा रहे दवा कारोबारी गुरनाम सिंह गामा पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
पुलिस को जैसे ही इसका पता चला तो कोतवाल व कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज पर्याप्त पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम फिरोजपुर मानपुर निवासी गुरनाम सिंह गामा पुत्र बंता सिंह की कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में आईआईएम के समीप एस्कार्ट फार्म क्षेत्र में 2 एकड़ खेती की भूमि है। इस जमीन की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व गुरनाम सिंह गामा द्वारा रजिस्ट्री व दाखिल खारिज कराया गया। आज सुबह जब गुरनाम सिंह गामा ट्रैक्टर लेकर खेती की उक्त जमीन पर जुताई बुवाई करा रहे थे। इसी दौरान आईआईएम के पीछे निवासी हरदीप सिंह दीपू, विनोद कुमार, सुरजीत सिंह व भूपेंद्र सिंह समेत लगभग आधा दर्जन लोग तलवार और तमंचों से लैस होकर वहां पहुंच गये और खेत पर ट्रैक्टर से ऽखेत जोत रहे चालक के गर्दन पर तलवार रख दी। दूर खड़े गुरनाम सिंह गामा तथा उनके सहयोगियों ने जब दौड़कर बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने गुरनाम सिंह पर तलवार से हमला बोल दिया और मौके पर ताबड़तोड़
फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह एसआई कपिल कंबोज व प्रदीप पंत के साथ पर्याप्त पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए और हमलावरों को हिरासत में लेकर चौकी मंे पूछताछ की। गुमनाम सिंह गामा द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। उधर पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का मेडिकल कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *