Aaj Ki Kiran

खूब देखने को मिला मतदान को उत्साह, दूल्हे ने डाला वोट

Spread the love

दुल्हन की विदाई बाद में, पहले मतदान पर किया अमल

झांसी। 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक लक्ष्य पूरा किए जाने का अभियान हालांकि 59त्न पर जाकर थम गया और इसमें भी जिला मुख्यालय की झांसी नगर सीट अन्य तीन विधानसभाओं से पिछड़ गई लेकिन बुजुर्गाे से लेकर युवाओं तक में मतदान का जुनून नजर आया। सबसे पहले मतदान उसके बाद कोई काम के नारे पर अमल करने वालों की बड़ी संख्या रही। इसी तरह के एक मामले में एक -एक वोट की कीमत क्या होती है, इसे पोलिंग बूथ पर पहुंचे दूल्हे ने बता दिया। सबसे पहले मतदान उनके बाद जल पान इसी अपील के साथ दुल्हन लेने गया दुल्हा विदा लेट होने पर सबसे पहले पोलिंग बूथ पहुंचा और अपने मत का प्रयोग किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र भार्गव की उन्नाव बालाजी रोड स्थित विवाह घर प्रेमा कुंज बारात गई थी। रविवार की सुबह विदा होकर दुल्हन को ले जाने की तैयारी हो रही थी। लेकिन हिंदू रीति रिवाज के चलते विदा में थोड़ा टाइम लग रहा था। जिस पर दुल्हा बने धर्मेंद्र भार्गव को प्रदेश के विकास ओर जनता को अच्छी सरकार दिलाने के लिए कुछ वक्त निकाल कर दुल्हे के वेश में ही नई बस्ती स्थित पोलिंग बूथ पहुंचकर सबसे पहले सुबह सात बजे अपना मतदान किया। सुबह सुबह दुल्हा को पोलिंग बूथ पर आता देख लाइन में खड़े मतदाताओं ने भी उसे पहले सम्मान देते हुए पहले वोट डालने के लिए सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *