अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक खूंखार कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है I जिसके चलते खूंखार कुत्तों ने मासूम सहित 14 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए ।
शनिवार को अब्दुल्लापुर नेता निवासी रमेश सिंह, शरीफ नगर निवासी सूरज सिंह, हाशिम अली नहनूवाला निवासी गौरव कुमार मैसूवाला निवासी विनीता देवी, कमल पुरी निवासी मोनू कुमार, रतूपुरा निवासी अंचल सिंह, कुमारी पूर्वा टांडा अफजल, नगर के पाठ दो निवासी आकाश कुमार का 6 वर्षीय बेटे ब ठाकुरद्वारा निवासी कपिल कुमार का 5 वर्षीय बेटा शरद कुमार उत्तराखंड के बाबर खेड़ा निवासी 6 वर्षीय अरुण कुमार, नवाब उद्दीन, जनपद बिजनौर के गांव प्रेमनगर पुक्खा वाला निवासी महिपाल सिंह पुत्र रूप सिंह को खूंखार कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए ।