भोपाल। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सायबर हेल्पलाइन से मदद लेने की अपील की गई है। प्राय: देखा जा रहा है कि इन दिनों लोग मोबाइल फोन के माध्यम से सायबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। जो भी व्यक्ति सायबर धोखाधड़ी के शिकार होते हैं, उन्हें सरकार के सायबर हेल्पलाइन नंबर 155260 या 1930 पर फोन कर इसकी जानकारी तत्काल देना चाहिए। अपील की गई है कि बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी से शेयर न करें तथा बैंक खाते से संबंधित ओटीपी किसी को न बताएं।