खाटूश्याम जी में भगदड़ मामला – मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा, एसएचओ निलंबित

Spread the love

जयपुर । राजस्थान सरकार ने सोमवार को सीकर जिले स्थित खाटूश्याम मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। संभागायुक्त विकास सीताराम भाले पूरे मामले की जांच करेंगे। सूत्रों के अनुसार एकादशी पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात नहीं किया गया था। लापरवाही के आरोप में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने खाटू एसएचओ रिया चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह 5 बजे उस वक्त हुआ, जब मंदिर परिसर में एकादशी के मौके पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई थी। बताया जा रहा है कि उस वक्त गेट के बाहर करीब एक लाख लोग मौजूद थे। रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी। सुबह जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, भीड़ दर्शन के लिए अंदर की और दौड़ पड़ी। दर्शन के लिए लोगों के बीच मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello