बाजपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के निर्देशों के क्रम खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा बाजपुर स्थित स्टोन क्रेशरों में उपखनिज की पैमाइश की गई। उपनिदेशक खनन अमित गौरव ने बताया कि ओमकार स्टोन क्रेशर ग्राम इटौआ में 10,740.42 टन उपखनिज अधिक पाये जाने पर 17 लाख 18 हजार 467 रुपये का अर्थदण्ड, बाजपुर स्टोन क्रेशर ग्राम विक्रमपुर में 5,257.31 टन उपखनिज अधिक पाये जाने पर 8 लाख 41 हजार 170 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया। उन्होंने बताया कि रू0 160 टन के दर अर्थदण्ड लगाया गया है।