Aaj Ki Kiran

खनन को लेकर दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप,16 नामजद

Spread the love


काशीपुर। दो दर्जन से अधिक लोगों पर खनन करने का आरोप लगाकर दो युवकों पर जानलेवा हमला करने व फायरिंग करने का आरोप लगा है। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधर पर 16 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम घोसीपुरा पट्टी कलां थाना स्वार जनपद रामपुर निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र शब्बीर निवासी ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई कमर आलम व उसका परिवार मूल रूप से ग्राम-पट्टी कलां घोसीपुरा थाना स्वार जिला-रामपुर के रहने वाले हैं तथा उनका परिवार आज भी ग्राम पट्टी कला घोसीपुरा में है। कहा कि उसके भाई कमर आलम का एक मकान थाना आईटीआई क्षेत्र के दभौरा एहतमाली परमानन्दपुर में भी है। बीती 24 दिसंबर की शाम उसका भाई कमर आलम घोसीपुरा पट्टी कलां थाना स्वार निवासी शाहरूखऽ पुत्रऽखलील के साथ बाइक पर सवार होकर घोसीपुरा पट्टी कलां जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान ग्राम गौशाला मोड़ दभौरा एहतमाली में करीब 7 बजे दोनों को ग्राम दभौरा एहतमाली अजीतपुर निवासी जितेन्द्र सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह पुत्र रन्जीत सिंह, सहजदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, गुलाब सिंह, गुरप्रीत सिंह, आजाद सिंह, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र हरनाम सिंह, बलजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, गुरबूटा सिंह उर्फ बूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह, हरदील सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, गोपीबल सिंह, तरसेम पीपलवाला, लाडी पीपलवाला, जग्गी व लोहिया पुल निवासी बहादुर सिंह ने अपने 15-20 अन्य अज्ञात साथियों के साथ घेर लिया। इन लोगों के पास राइफले, तमंचे व तलवारे थीं। इन लोगों द्वारा प्रार्थी के भाई कमर आलम व शाहरूख को जबरदस्ती रोककर उनका पता पूछा। बाद में आरोपी कहने लगे कि तुम खनन का काम करते हो और हमारे क्षेत्र से भी खनन करके ले जाते हो। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को मारना पीटना शुरू कर दिया तथा गोली चला दी जिससे कमर आलम के चेहरे तथा शाहरूख के सीने पर गोली की छर्रे लगे तथा कमर आलम पर तमंचे की बट से हमला कर दिया जिससे कमर आलम के होठ व जीभ कट गई तथा कई सारे दांत भी टूट गए। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को उनके चंगुल से निकाल कर अपनी कार में बैठाकर मौके से निकाला। इसके बाद भी आरोपियों ने कार पर भी पीछे से गोलियां चलाई। कहा कि आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि अगर थाने रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 325, 506, 323 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *