खत्री समाज का अपमान करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने अनिल का फूंका पुतला

Spread the love

खत्री समाज का अपमान करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने अनिल का फूंका पुतला

खत्री समाज का अपमान करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने अनिल का फूंका पुतला
खत्री समाज का अपमान करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने अनिल का फूंका पुतला

काशीपुर। गदरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रा जोशी के पति अनिल कुमार द्वारा खत्री समाज के प्रति किए गए अपमानजनक व्यवहार के विरोध में आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा की नगर ईकाई ने महाराणा प्रताप चौक पर अनिल कुमार का पुतला फूंका। साथ ही प्रशासन से उन्हें गिरफ्तार कर रासुका लगाने की मांग की। इसके बाद महासभा ने एसपी अभय सिंह को कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि खत्री समाज के ऊपर किए गये अपमानजकर व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी भविष्य में खत्री समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न कर सके। पुतला फूंकने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, नगर अध्यक्ष आशीष अरोरा बॉबी, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव परनामी, मोहन दासवानी, गुलशन अरोरा, दीपक ठुकराल, ललित बाली, राधेश्याम प्रजापति, दीपू ठाकुर, सुमित, अंकित जुनेजा, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, मनोज, आयुष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *