काशीपुर। स्थानीय श्री खत्री सभा भवन में तीज का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। उत्तराखंड महिला विंग की अध्यक्षा डॉ. इला मेहरोत्रा, नगर अध्यक्षा मोनिका मेहरोत्रा, श्वेता मेहरोत्रा, नवदीप मेहरोत्रा और उनकी टीम के प्रयास से हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। खत्री समाज की बुजुर्गों महिलाओं ने भी इस उत्सव में भाग लेकर सभी को आयोजन के लिए आशीर्वाद दिया। डॉ. इला मेहरोत्रा को उनकेे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वतंत्र मेहरोत्रा ने बताया कि डॉ. इला मेहरोत्रा ने जब से काशीपुर खत्री सभा का महिला विंग अध्यक्ष पद का चार्ज लिया तब से अब तक खत्री सभा में खत्री समाज के अनगिनत कार्यक्रम होते रहे हैं जिसके कारण खत्री समाज में पुनः जागरूकता पैदा हुई है। इस अवसर पर खत्री सभा के अध्यक्ष दिलीप मेहरोत्रा, अजय मेहरोत्रा, स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा, मधु मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में खत्री समाज की महिलाओं ने भाग लिया।