अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में ग्राम प्रधानों पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र में पशुओं का टीकाकरण कराने प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाए जाने सहित अन्य मांगों का मुद्दा उछाला ।
ब्लॉक प्रमुख रंजना सैनी की अध्यक्षता में की गई बैठक के दौरान एडीओ कृषि 9 बार सिंह ने किसान सम्मान निधि के बारे में विस्तार से जानकारी खंड विकास अधिकारी संजय यादव ने सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना पेंशन योजना मनरेगा योजना आदि अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते थे उसकी प्रवृत्ति के बारे में भी बताया क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्रों में सड़क नाला नाली आदि के निर्माण की मांग को लेकर हंगामा भी किया जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत निधि को की धनराशि मिलने पर टेंडर निकाल कर उनके क्षेत्र में काम कराने का आश्वासन दिया ब्लाक प्रमुख पति डॉ वीर सिंह सैनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब समाज के हर वर्ग और किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राथमिकता से पूरी कराई जाएगी बैठक में जेई निर्मल कुमार, सचिव जया लाल शर्मा, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया ।