विस्थापित बंगाली समाज को जारी जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा
देहरादून। ऊधमसिंह नगर में विस्थापित बंगाली समाज को जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने और शक्तिफार्म को उप तहसील बनाने की सीएम धामी ने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में 40 हजार स्वयं सहायता समूहों को अलग से पैकेज दिए जाने की घोषणा भी जल्द की जाएगी।
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापित बंगाली समाज के व्यक्तियों को जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाया जाएगा। इसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए शक्तिफार्म को उप तहसील बनाया जाएगा। शीघ्र खनन नीति के साथ ही उद्यमियों की सुविधा के लिए अन्य नीतियों में भी बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रवासियों को राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। आमजन के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें, लिए विभागवार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शक्ति फार्म में ग्रोथ सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।