काशीपुर। स्थानीय क्षत्रिय समाज के लोगों ने पूर्व सांसद बलराज पासी व उनके कार्यकर्ताओं पर जूतों सहित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास खड़े होकर सभा करने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कोतवाली पुलिस को एक तहरीर सौंपकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही पूर्व सांसद बलराज पासी व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कृत्य की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इसे मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप का घोर अपमान करार दिया हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद बलराज पासी व उनके कार्यकर्ताओं के इस कृत्य से क्षत्रिय समाज की भावनायें आहत हुई हैं। क्षत्रिय समाज के लोगों ने कोतवाली बाजपुर में तहरीर सौंपकर मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप को अपमानित करने वाले व क्षत्रिय समाज की भावनाओं को आघात पहुँचाने वाले पूर्व सांसद बलराज पासी व उनके कार्यकर्ताओं के विरू( उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाये जाने की माँग की हैं। तहरीर सौंपने वालों में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुकेश चैहान, आदित्य, अभिनव, दीपक, शुभम सहित क्षत्रिय समाज के तमाम लोग मौजूद थे।