काशीपुर। शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी में लॉयन्स क्लब काशीपुर डायमंड के सौजन्य से लायंस क्वैस्ट इन इंडिया फाउंडेशन, अहमदाबाद के तत्वाधान में दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि मण्डलाधीश ला. बीएन चौधरी, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेकेटरी ला. विनीत श्रीवास्तव, पीडीजी एवं क्लस्टर हैड ला. संदीप सहगल, क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर ला. अपूर्व मेहरोत्रा, ट्रेन ला. योगेश पोटा, ला. डा. निधि नागर, वरिष्ठ ला. जसपाल चड्डा, क्लब अध्यक्ष ला. संजय अरोरा, कार्यक्रम चैयरमेन ला. बीबी भट्ट, सचिव ला. सूरज अरोरा, कोषाध्यक्ष ला. राकेश कुमार ;रॉकीद्ध, ला. केएस डसीला द्वारा माँ शारदे के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया।
कार्यकम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा आधिकारी आरएस.नेगी ने इस प्रकार की सराहनीय प्रशिक्षण कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए लायन्स क्लब काशीपुर डायमंड और शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम संचालक ला. बीबी भट्ट द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागी विद्यालय शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी काशीपुर, गुरूनानक मॉडल स्कूल, काशीपुर, कृष्णा पब्लिक कोलिजिएट काशीपुर, पायोनियर्स एकेडमी गढ़ीनेगी, जसपुर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसपुरखुर्द, काशीपुर के 50 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया तथा अब इन अध्यापकों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रतिमाह लायन्स क्वैस्ट की कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा तथा विभिन्न गतिविधियों द्वारा उन्हें नशामुक्ति, समाज की कुरीतियांे, गलत आदतें, संस्कार, संघर्ष और जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जायेगा। लायंस क्वैस्ट इन इंडिया फाउंडेशन अहमदाबाद की ओर से आये प्रशिक्षक ला. योगेश पोटा ने प्रतिभागियों को लायन्स क्वैस्ट कार्यक्रम के प्रभार, कार्यान्वयन और कार्यक्रम सामग्री के बारे में शिक्षित किया। कार्यक्रम में पीडीजी एवं क्लस्टर हैड ला. संदीप सहगल ने कार्यक्रम की अत्यधिक प्रशंसा की तथा बताया कि उनके कार्यकाल का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ला. संजय अरोरा, रमेश छाबड़ा, वीडी कण्डवाल, उमेश जोशी, विधु शेखर, शैलेन्द्र मिश्रा, प्रदीप जोशी, अभिषेक गोयल, रामचन्द्र अग्रवाल, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।