काशीपुर। क्लीन एंड ग्रीन संस्था की पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण मुहिम लगातार जारी है। इसी के तहत आज स्टेशन रोड स्थित डिवाइडर पर लगे पौधों का संज्ञान लिया। आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए मृत पौधों को बदला गया ताकि वह बारिश के दौरान सही से पनप सकें। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा, मनीष सपरा, ओमप्रकाश विश्नोई, भरत बिष्ट, हरेंद्र वर्मा, आनंद कुमार, अवनीश चौहान, पूजा अरोड़ा विर्क, चंद्रशेखर प्रजापति आदि उपस्थित रहे। पेड़ लगा रहे संस्था के लोगों के लिए पुष्प अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल, बाबू लोहे वालों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई।