रामनगर। क्षत-विक्षत हालत में कोसी नदी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रख दिया। जानकारी के अनुसार कोसी बैराज के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को देखा तो शव का केवल हाथ और धड़ सलामत था। जिससे उसकी शिनाख्त करने की परेशानी हो रही थी। पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त के लिए रामनगर चिकित्सालय के मोर्चरी में रख दिया। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।