
ठाकुरद्वारा के गांव रायभूड के कम अपोजिट विद्यालय के शिक्षक जागरूकता अभियान चलाते ।
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विकासखंड ठाकुरद्वारा के कंपोजिट विद्यालय राईभूड के शिक्षकों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज सत प्रतिशत लगवाने के लिए डोर टू डोर अभियान चला कर जागरूक किया ।
इस क्रम में विद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार ने अपने साथी शिक्षकों के साथ राईभूड मे लोगों को शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया l साथ ही 2 गज की दूरी द मास्क लगाने के की अपील की I
प्रधानाध्यापक महेश सिंह ने बताया कि कोविड शील्ड की दोनों डोज में 3 माह का एवं कोवैक्सीन 1 माह के अंतर में लगनी है, जनपद के सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को दूसरी डोज समय से लगवाने के लिए वैक्सीनेशन कार्ड को देखकर दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया । ताकि सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सके l
शिक्षक विशाल चौधरी ने बताया कि जनपद में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जाना है Iजिससे जनपद को कोरोना मुक्त रखा जा सके l
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सिंह हेमराज सिंह ,अवनीश कुमार ,विशाल चौधरी, दीपक चौहान रविंद्र कुमार ने सहयोग किया l