काशीपुर । देश व प्रदेश में कोरोना महामारी ने तेजी से अपने पांव पसार लिये हैं। पुलिस कोविड नियमों के पालन को लेकर प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर रही है। कोविड नियमों का पालन न करने वालों का चालान और जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जेल रोड पर बिना मास्क पहने 10-15 लोगों की भीड़ के साथ थैली खोलकर लाॅकडाउन का पालन न करने पर आवास विकास निवासी साजन वर्मा पुत्र अशोक वर्मा का चालान किया गया है।