Aaj Ki Kiran

कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर छह गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेश से चलाये जा रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान के अदालत से जारी वारंट के आधार पर मौहम्मद वली पुत्र स्व. भूरे निवासी दुर्गा कालौनी को धारा 60 आबकारी अधिनियम, मौ. इदरीस पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला काजीबाग थाना धारा 438 एनआईएक्ट, अजय अरोड़ा पुत्र स्व. विनोद अरोड़ा निवासी मौ. कानूनगोयान धारा 60 आबकारी अधिनियम, आदेश नाथ पुत्र स्व. सुरेन्द्र नाथ निवासी काली मन्दिर रोड को धारा 323, 325, 504, 506 आईपीसी, प्रभात भटनागर पुत्र मुन्नालाल भटनागर निवासी मौ. पक्काकोट को धारा 438 एनआईएक्ट तथा जसविन्दर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी रम्पुरा को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी  पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेन्द्र सिंह सामन्त, देवेन्द्र सिंह सामन्त व कपिल काम्बोज तथा कांस्टेबल गिरीश मठपाल,  गोविन्द पंत व हेमचन्द्र थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *